सड़क दुर्घटना में घायल दसवीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत
भागलपुर में एक अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल 16 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रिंस, खगड़िया के बेलदौर का निवासी था और सब्जी लाने के दौरान दुर्घटना का शिकार...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल दसवीं के छात्र की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार हो गई। मृतक छात्र की पहचान खगड़िया के बेलदौर स्थित शिवनगर निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार(16) के रूप में हुई है। शनिवार को परिजनों की तरफ से बरारी पुलिस कैंप में फर्द बयान दर्ज कराया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के मामा रवीश कुमार ने बताया कि 31 जुलाई की शाम प्रिंस सब्जी लाने गया था। लौटने के क्रम में रामनगर चौक के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी।
स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया था। प्रिंस तीन भाई में सबसे छोटा था। उसके पिताजी मजदूरी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




