मुंगेर: हाईवा के धक्के से हुई तीन वर्षीय बच्ची की मौत
टेटिया। बंबर एक संवाददाता प्रखंड के धौरी गांव स्थित विद्यालय के समीप एक अनियंत्रित

टेटिया। बंबर एक संवाददाता प्रखंड के धौरी गांव स्थित विद्यालय के समीप एक अनियंत्रित हाईवा ने बुधवार की सुबह घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । विरोध में ग्रामीणों ने धौरी टेटिया बंबर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर हरपुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया। जानकारी के अनुसार छोटी केशोपुर जमालपुर निवासी राजू रजक की 3 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी अपने ननिहाल धौरी गांव में रह रही थी, बुधवार सुबह वह घर के समीप ही खेल रही थी तभी एक अनियंत्रित हाईवा चालक ने उसे कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाबत थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है एवं हाईवा को कब्जे में कर लिया गया है। मृतक के परिजन द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।