Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident Middle-aged Man Killed by Speeding Scorpio in Supaul

सुपौल : शौच के लिए निकले अधेड़ को स्कॉर्पियो ने रौंदा

सुपौल में कुहासे के कारण शौच के लिए निकले 55 वर्षीय देवनारायण साह को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। घटना शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया, जो नशे में था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 25 Jan 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : शौच के लिए निकले अधेड़ को स्कॉर्पियो ने रौंदा

सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता कुहासे के कारण शौच के लिए घर से निकले एक अधेड़ को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जगतपुर वार्ड 9 निवासी देवनारायण साह(55) के रूप में हुई। घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। घटना का कारण घने कोहरे को माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि देवनारायण साह शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे घर से शौच के लिए निकले थे। बरैल मिलिक के पास जगतपुर से सुपौल की तरफ आ रही बारात में शामिल स्कॉर्पियो ने सामने से ठोकर टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि स्कॉर्पियो सड़क के नीचे खेत में चली गई। इधर, जोरदार धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घर से निकले तो देखा कि स्कॉर्पियो सड़क से नीचे खेत में उतरा हुआ है और चालक गाड़ी निकालने का भरसक प्रयास कर रहा है। नजदीक पहुंचने पर देवनारायण साह खून से लथपथ पड़े हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने देवनारायण साह के परिजनों को सूचना दी। तब तक काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये थे। इसके बाद घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस और जनप्रतिनिधि को दी गई। इस बीच ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया। वह नशे की हालत में था। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर चालक को अपने हिरासत में लेकर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

घर में मचा कोहराम, पत्नी हुई बेसुध: देवनारायण साह के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार देर रात परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की नींद खुल गई। जो जिस हालत में थे, उसी हालत में मृतक के घर पहुंचे। वहां मृतक की पत्नी सावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार बेहोश हो जाती थी, किसी तरह आस-पड़ोस की महिला उसे संभालने की कोशिश कर रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की पत्नी को सुनाई नहीं देता है, वह सिर्फ देख पाती है। ग्रामीणों के मुताबिक देव नारायण साह खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। खेती में अपने पिता का साथ देव नारायण साह का बड़ा बेटा अभिनंदन कुमार भी देता था। वही छोटा पुत्र विद्यानंद कुमार हरियाणा में मजदूरी करता है। पिता की मौत की खबर मिलते ही वह हरियाणा से घर के लिए निकल गया।

आवेदन मिलने पर पुलिस करेगी अग्रतर कार्रवाई: सदर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन मिलने पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को थाना लाया जाएगा। फिलहाल चालक को हिरासत में लिया गया है जो हरदी का रहने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें