Tragic Accident Claims Life of 9-Year-Old Boy in Sanhaula-Ghoga Road Incident बाइक की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत। दो घंटा आवागमन बाधित लोगो ने टायर जला विरोध जताया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident Claims Life of 9-Year-Old Boy in Sanhaula-Ghoga Road Incident

बाइक की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत। दो घंटा आवागमन बाधित लोगो ने टायर जला विरोध जताया

सन्हौला , संवाद सूत्र सन्हौला घोघा मुख्य मार्ग एस एच 84 पर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 24 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत। दो घंटा आवागमन बाधित लोगो ने टायर जला विरोध जताया

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच 84 पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की शाम सखुआ चौक पर एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से घनश्यामचक गांव निवासी दुखन कुमार का 9 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चालक उसे ठोकर मारकर फरार हो गया। बच्चा इतनी जोर से ठोकर खाया कि वह पास के बजरंग बली मंदिर की लोहे की रेलिंग से टकरा गया और उसका माथा फट गया। बाइक चालक तेज रफ्तार से भाग गया। मृतक बच्चा घनश्यामचक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। चौक पर उपस्थित लोग उसे देख रहे थे, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर सका। भागते बाइक चालक को लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। घटना के बाद, बच्चे के शरीर से अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर घनश्यामचक और सखुआ के ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ और सड़क पर शव पड़े रहने के कारण मुख्य मार्ग पर एक घंटे तक आवागमन ठप रहा और काफी हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार, महेशपुर घनश्यामचक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार मंडल, फरीदपुर पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार, समाजसेवी छोटेलाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत किया। रात करीब 7 बजे मुख्य सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ। पुलिस ने शव को थाना भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पियूष कुमार चौक पर कुछ सामान खरीदने आया था। सामान खरीदकर वह घर वापस जा रहा था, तभी घोघा की ओर से आ रही अनियंत्रित और तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मारी और फरार हो गई। बाइक का आगे का नंबर प्लेट और आगे का व्हिज़र टूटकर गिर गया, जिससे यह पता चला कि पल्सर बाइक (बीआर 10 एएम 4416 नंबर) ने ही उसे ठोकर मारी थी। आस-पास के लोगों ने बताया कि पियूष कुमार का पिता मजदूर था और उसी से अपना परिवार चलाता था। घटना के समय उसका पिता और मां पास के खलिहान में धान की डांगनी का काम कर रहे थे, और बच्चा भी खलिहान में था, लेकिन पता नहीं कब वह सड़क पर आ गया। मृतक की एक बहन और एक छोटा भाई है। परिजनों का बुरा हाल है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सभी को थाना लाया गया है और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।