Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Safety Concerns Over 25 Black Spots Identified in Bhagalpur

चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर बोर्ड नहीं रहने से हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं

जिले में 25 से अधिक चिह्नित हैं ब्लैक स्पॉट ब्लैक स्पॉट पर हुई सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 6 Dec 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on
चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर बोर्ड नहीं रहने से हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में 25 से अधिक ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। अधिकांश जगहों पर साइनेज बोर्ड नहीं लगे रहने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल के दिनों में मोबाइल से बात करने के दौरान भी सड़क दुर्घटना होने की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यातायात पुलिस द्वारा सिर्फ हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूलकर मामले की इतिश्री कर ली जा रही है। दुर्घटना वाली जगहों को लेकर कोई कवायद नहीं हो रही है। अगर इन जगहों पर साइनेज लगा दिए जाएं तो सड़कों पर दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं। दुर्घटना होने वाले स्थान की जांच नहीं

ब्लैक स्पॉट सड़क के उन चिह्नित स्थानों को कहा जाता है, जहां बार-बार हादसे होते हैं। नियम है कि साल में यदि एक जगह पर तीन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं तो उस जगह को ब्लैक स्पॉट की संज्ञा दे दी जाती है। प्रत्येक सड़क दुर्घटना की जांच कर इसकी रिपोर्ट समर्पित करना होता है। हाल के दिनों में हुई एक भी सड़क दुर्घटना की जांच पड़ताल नहीं की गई। सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार लोगों के परिजन मुआवजा की राशि लेने के लिए भटक रहे हैं। इसको लेकर एमवीआई द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

इन चार जगहों पर है ब्लैक स्पॉट

विक्रमशिला सेतु का पोल-110 से 130 के बीच, जीरोमाइल से बंशीटीकर तक 300 मीटर का क्षेत्र, कहलगांव त्रिमुहान चौक का 300 मीटर क्षेत्र, नासोपुर महेशी का आठ किलोमीटर का क्षेत्र।

सबसे अधिक दुर्घटना होने वाला मार्ग

स्थान सड़क

बाथ असरगंज बस स्टैंड से लखनपुर रोड

नाथनगर पुरानी सराय ग्रामीण रोड

बरारी तनिष्क मोड़ से विक्रमशिला सेतु

जगदीशपुर बलुआचक से नयाचक

नाथनगर पुरानी सराय बायपास

घोघा पन्नुचक से फलुकिया

सुलतानगंज शिवनंदनपुर से कमराय

स्टेशन चौक लोहिया पुल

कहलगांव गंगानगर

सन्हौला ताड़र

शाहकुंड जानीपुर चौक

कोट

ब्लैक स्पॉट वाली चिह्नित जगहों पर साइनेज लगाए गए हैं। जहां नहीं लगा है वहां पर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। यहां होने वाली सड़क दुर्घटना का मुआयना भी किया जा रहा है।

- जनार्दन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, भागलपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें