बांका : धोरैया-पुनसिया सड़क पर फिर लगा जाम, गहिरा नदी के पास डस्ट लदा हाइवा फंसा
धोरैया-पुनसिया मुख्य सड़क पर शुक्रवार को एक बार फिर लंबा जाम लग गया। गहिरा नदी के पास एक डस्ट लदा हाइवा गड्ढे में धंस गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग...

धोरैया। धोरैया-पुनसिया मुख्य सड़क पर शुक्रवार को एक बार फिर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार गहिरा नदी के समीप बने विशाल गड्ढे में डस्ट लदा हाइवा धंस जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिससे राहगीरों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और उखड़ी सड़क लंबे समय से दुर्घटना को न्योता दे रही है। बारिश के बाद स्थिति और भी बदतर हो गई है। इसी बीच शुक्रवार सुबह डस्ट लदा हाइवा गहरे गड्ढे में फंस गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही चंदाडीह पंचायत के मुखिया अभय सिंह मौके पर पहुंचे और जाम हटवाने का प्रयास शुरू किया।
ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद राहत कार्य चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आए दिन लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




