उल्टा पुल बना ऑटो स्टैंड, लगता है जाम
भागलपुर के लोहिया पुल पर ऑटो और रिक्शा का बड़ा जमावड़ा हो गया है। स्टेशन से गुड़हट्टा चौक और डिक्शन मोड़ जाने वाले रास्ते में ऑटो चालक और रिक्शा खड़े रहते हैं, जिससे पुल पर जाम की स्थिति बन रही है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 21 Jan 2025 11:20 AM

भागलपुर। इन दिनों लोहिया पुल (लोहिया पुल) ऑटो और रिक्शा का स्टैंड बन गया है। स्टेशन से गुड़हट्टा चौक और डिक्शन मोड़ से गुड़हट्टा चौक जाते वक्त पुल के बीच में दोनों तरफ के मोड़ पर कतार में ऑटो चालक खड़े हो जाते हैं। इसके अलावा काफी संख्या में रिक्शा भी यहां खड़े रहते हैं। इतनी संख्या में रिक्शा और ऑटो खड़ा होने के बावजूद बिल्कुल के बीचोबीच तैनात पुलिसकर्मी उन्हें हटाने को लेकर कुछ खास नहीं करते हैं। इसकी वजह से पुल पर काफी जाम की स्थिति बन रही है। लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।