ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमंजूषा व कलश विजर्सन के साथ विषहरी पूजा का हुआ समापन

मंजूषा व कलश विजर्सन के साथ विषहरी पूजा का हुआ समापन

मंजूषा व कलश विजर्सन के साथ विषहरी पूजा का हुआ समापन

मंजूषा व कलश विजर्सन के साथ विषहरी पूजा का हुआ समापन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 19 Aug 2020 05:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज घाट में किया गया विसर्जन दोपहर से शाम तक विसर्जन का सिलसिला चलता रहाविसर्जन से पहले महिलाओं ने गीत गाया व खोंइचा चढ़ायाभागलपुर। वरीय संवाददाताअंगप्रदेश की लोक आस्था का पर्व विषहरी पूजा का समापन मंगलवार को हो गया। बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज घाट में कलश व मंजूषा का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पहले महिलाओं ने गीत गाया व खोंइचा चढ़ाया। इसके बाद मंजूषा को वाहन, ठेला तो कुछ भक्त खुद विसर्जन को लेकर गंगा तट की ओर गये। दोपहर से शाम तक शहर के गंगाघाट व नाथनगर के चंपानदी घाट में मंजूषा व कलश विसर्जन का सिलसिला चलता रहा।काजीचक के भगत किशन कुमार, संतोष कुमार, अनिल राम, दाउदबाट से उमेश पासवान ने विसर्जन किया। बरारी पुल घाट में सच्चिदानंद कॉलोनी की गायत्री देवी, बरारी के हरि ठाकुर, सोनू ठाकुर, प्रकाश पासवान, अनिल कुमार, सियाराम भगत, निरंजन शाह, मुन्ना, जानकी देवी, उत्तमा भगत, भासो देवी ने मंजूषा कलश विसर्जन किया।  छोटी खंजरपुर घाट में लालूचक अंगारी से कलश विसर्जन करने  मोहन पासवान, बद्री मंडल, प्रकाश भगत, प्रमिला देवी आदि पहुंचीं थीं।इधर दूसरे दिन आज कई स्थानों पर भक्तों ने मां विषहरी की पूजा की। इस बार प्रतिमा स्थापित नहीं होने के कारण अधिकांश स्थानों पर मां का चित्र बनाकर पूजा-अर्चना की गयी। कई महिलाओं ने डलिया चढ़ायी। इससे पूर्व सोमवार शाम से देर रात तक मंदिर परिसर में ही बाला लखेंद्र की शादी संपन्न हुई। विवाह के बाद बाला लखेंद्र के सर्पदंश का विधान हुआ। इसके बाद बिहुला द्वारा पति के पार्थिव शरीर को इंद्रासन की ओर प्रस्थान कराया गया। मंदिरों के आसपास घरों में सुहागिन महिलाओं ने वीडियो कॉल व अन्य वर्चुअल माध्यम से रीति रिवाज देखे।मंजूषा प्रतियोगिता का आयोजनकेंद्रीय विषहरी पूजा समिति द्वारा मंगलवार को लालूचक में मंजूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार को रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा।अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, महासचिव शशि शंकर राय, संरक्षक छंगूरी शर्मा, दिनेश मंडल, श्यामल किशोर मिश्र आदि ने विषहरी पूजा संपन्न होने पर सभी पूजा समिति को बधाई दी है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें