आज शहरी क्षेत्र में 11 से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
शहरी क्षेत्र में मंगलवार को दिन के 11 से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। सबौर ग्रिड में मेंटेनेंस का काम चलेगा। इसकी वजह से पूरा ग्रिड बंद...

भागलपुर, वरीय संवाददाता
शहरी क्षेत्र में मंगलवार को दिन के 11 से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। सबौर ग्रिड में मेंटेनेंस का काम चलेगा। इसकी वजह से पूरा ग्रिड बंद रहेगा। इससे बरारी, सेन्ट्रल जेल, सीएस, टीटीसी, मायागंज, सबौर आदि सबस्टेशनों की बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस दौरान नाथनगर क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। बताया गया कि सबौर ग्रिड में बसबार बदलने का काम होगा।
शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सबौर ग्रिड से जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है उन इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे जीरोमाइल से लेकर नया बाजार तक की बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को मैसेज से भी जानकारी दी जा रही है। दक्षिणी क्षेत्र में पटल बाबू फीडर, विक्रमशिला फीडर और मिरजानहाट फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल रहेगी। यहां जगदीशपुर ग्रिड से बिजली आ सकती है। इसलिए इस इलाके की बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
वहीं नाथनगर क्षेत्र में सुल्तानगंज ग्रिड से बिजली आती है इसलिए नाथनगर, चंपानगर, विश्वविद्यालय फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल रहेगी। जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उसमें जीरोमाइल, सबौर, रानीतालाब, बरारी, तिलकामांझी, हाउसिंग कालोनी, हवाई अड्डा क्षेत्र, सुरकीकल, खंजरपुर, मायागंज, कचहरी, घंटाघर, मुंदीचक, भीखनपुर, बरहपुरा, बाजार क्षेत्र, नयाबाजार, दीपनगर, आदमपुर, मानिक सरकार आदि मोहल्ले शामिल हैं। बरारी फीडर की बिजली बंद रहने के कारण वाटर वर्क्स से जलापूर्ति भी बंद रहेगी। लिहाजा उपभोक्ता पानी की जरूरत दिन के 11 बजे से पहले ही पूरी कर सकते हैं।
