ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरआज भागलपुर रेलखंड की 17 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले देख लें सूची

आज भागलपुर रेलखंड की 17 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले देख लें सूची

विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल समेत कई ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी भागलपुर से जमालपुर के...

आज भागलपुर रेलखंड की 17 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले देख लें सूची
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 03 Jul 2022 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने के काम के लिए रविवार को मेगा रेल ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। ब्लॉक के कारण भागलपुर रूट की 17 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड रहेंगी। इस ब्लॉक की वजह से खासकर लोकल पैसेंजर को ज्यादा दिक्कत होगी। क्योंकि जो ट्रेनें रद्द की गई हैं उनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें ही शामिल हैं।

ब्लॉक के कारण पूर्व रेलवे ने भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी सहित 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मालदा किऊल इंटरसिटी और दोनों दिशाओं में चलने वाली साहिबगंज-जमालपुर मेमू भागलपुर तक ही रहेगी और यहीं से वापस होगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।

जमालपुर से आएगा क्रेन, मौजूद रहेंगे डिवीजन इंजीनियर

नाथनगर-अकबरनगर के बीच रेलवे ब्रिज में गार्डर बदलने की तैयारी को लेकर जमालपुर से दो क्रेन मंगाया गया है। यह काम मालदा डिवीजन के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर‌ की देखरेख में होगा। इसके अलावा रेलवे ब्रिज सेक्शन के इंजीनियर और पीडब्ल्यूआई सेक्शन के इंजीनियर भी मौके पर मौजूद रहेंगे। गार्डर चढ़ाने में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को तैयार रखा गया है। ताकि तय समय में जल्दी से काम खत्म हो जाए।

आज यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

5553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस

13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर

05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर

03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर

05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर

03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर

05404 गया - जमालपुर पैसेंजर

आज ये ट्रेनें रूट बदलकर चलायी जाएंगी

12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ( तीन जुलाई को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी)

12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस ( तीन जुलाई को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी)

18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (तीन जुलाई को दुमका-जसीडीह होते चलेगी)

13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ( तीन जुलाई को किऊल-झाझा-आसनसोल होते हावड़ा को जाएगी)

15658 अप ब्रह्मपुत्र मेल (तीन जुलाई को कटिहार-बरौनी होकर चलेगी)

आज इन ट्रेनों को किया गया है शॉर्ट टर्मिनेटेड

13409/13410 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी और 03431/03432 साहिबगंज- जमालपुर-साहिबगंज ईएमयू तीन जुलाई को भागलपुर तक ही रहेगी। इसके अलावा 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।

पीरपैंती में रोड ओवरब्रिज को लेकर भी चल रहा ब्लॉक

पीरपैंती स्टेशन के पास रोड ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर 28 जून से ही कई चरणों में ट्रैफिक ब्लॉक चल रहा है। यह काम 6 जुलाई तक चलेगा। इसके कारण साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 05 जुलाई को रद्द रहेगी। वहीं दोनों दिशाओं में चलने वाली जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल 05 जुलाई को कहलगांव तक चलेगी और यह 06 जुलाई को भी एक घंटे विलंब से चलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें