ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरटीएमबीयू को दो और विषयों में मिलेंगे 49 शिक्षक

टीएमबीयू को दो और विषयों में मिलेंगे 49 शिक्षक

भागलपुर विश्वविद्यालय को जल्द ही अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान के 49 नियमित शिक्षक मिलेंगे। इन अभ्यर्थियों का चयन बीपीएससी से हुआ है। अर्थशास्त्र में 28 और मनोविज्ञान में 21 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।...

टीएमबीयू को दो और विषयों में मिलेंगे 49 शिक्षक
Center,BhagalpurWed, 24 May 2017 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर विश्वविद्यालय को जल्द ही अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान के 49 नियमित शिक्षक मिलेंगे। इन अभ्यर्थियों का चयन बीपीएससी से हुआ है। अर्थशास्त्र में 28 और मनोविज्ञान में 21 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बीपीएससी से इनका पैनल विश्वविद्यालय को प्राप्त हआ है। कुलसचिव डा. मोहन मिश्र ने सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा है। अर्थशास्त्र के चयनित अभ्यर्थियों को आठ और नौ जून तथा मनोविज्ञान के अभ्यर्थियों को 13 व 14 जून को प्रपत्र जमा करने को कहा गया है। अर्थशास्त्र में भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए सुमन कुमार, मनुप्रिया सोंखिया, रेशम विजय रत्न, चैतन्य सी दामू, आशीष कुमार मिश्र, अजीत कुमार झा, मनोज मंडल, अनीस भारती, रीतिका गौतम, आकर्ष अरोड़ा, कंचन सिंह, नमन कुमार, कुंदल कुमार, प्रभाकर पोद्दार, कंचन प्रसाद, चंदन चंद्र चुन्नू, परितोष कुमार, नवलता, दिव्या प्रियदर्शी, इंदु कुमारी, राकेश रंजन कुमार, रमेश कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार रंजन, शत्रुघ्न कुमार, सीताराम रजक, सरदार राम और सविता कुमारी का चयन हुआ है। दूसरी तरफ, मनोविज्ञान में श्वेता पाठक, जनक कुमारी श्रीवास्तव, आनंद शंकर, मिथिलेश तिवारी, सांत्वना कुमारी, विवेकानंद त्रिपाठी, मो. रकीब अंसारी, ज्योतिमा पांडेय, राजेश तिवारी, अन्नपूर्णा गुप्ता, कृति गुप्ता, नीलू शर्मा, पूजा साहू, आनंद मांझी, रणविजय सिंह, पूर्णिमा गुप्ता, रविभूषण प्रसाद, अमित कुमार, ओम प्रकाश, ललितेश्वर कुमार और सुरेश बिंद का चयन हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें