Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Violence ABVP and Student RJD Workers Clash Threaten Major Protests

विवि प्रशासन पक्षपातपूर्ण कर रहा कार्रवाई

छात्र राजद और अभाविप आरपार की लड़ाई के मूड में विवि प्रशासन पर दोनों पक्षों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 27 Sep 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
विवि प्रशासन पक्षपातपूर्ण कर रहा कार्रवाई

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में अभाविप और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं में हुए बवाल मामले में दोनों ही संगठन आरपार के मूड में हैं। दोनों ही संगठनों ने विवि प्रशासन को चेताया है कि यदि किसी एक पक्ष का होकर कार्रवाई होती रही तो कड़ा आंदोलन होगा। अभाविप दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओं पर छात्र राजद अध्यक्ष लालू एवं उनके लोगों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में बर्बर एवं जानलेवा हमला किया गया। इस हिंसक हमले में अभाविप के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें हैप्पी भारद्वाज, कुणाल पांडे, ऋषि महंत और सूर्य प्रताप शामिल हैं।

कई कार्यकर्ताओं के सिर फट गए, किन्तु विवि प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उल्टे अभाविप कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही निर्दोष कार्यकर्ताओं को जेल भेजने का काम किया। निर्दोष कुणाल पांडे और हैप्पी भारद्वाज को जानबूझकर जेल भेज विवि प्रशासन ने अच्छा नहीं किया। वहीं अभाविप की तरफ से चेतावनी दी कि यदि निर्दोष कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद व्यापक आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगा। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, छात्र राजद के पूर्व विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार सहित अन्य लोग विवि में प्रॉक्टर और कुलसचिव से मिलने पहुंचे। उन लोगों ने पुलिस पदाधिकारी से भी मुलाकात की। इसके बाद अभाविप के छात्र नेताओं के विवि में तोड़फोड़ मामले और विवि अध्यक्ष पर हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना था कि विवि प्रशासन सरकारी संपत्ति के नुकसान मामले में तत्काल अभाविप के कार्यकर्ताओं पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराए, अन्यथा छात्र राजद बड़ा आंदोलन करेगा। राजद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमर ताज अंसारी ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन और जिला प्रशासन सरकारी दबाव में आकर कार्य कर रहा है। द्वेष की भावना से छात्र राजद के लोगों को गिरफ्तार किया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विवि अधिकारी अभाविप के लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। लगातार विवि परिसर में एसडीएम, डीएसपी नगर और पांच थाने की पुलिस छात्रावासों में रहने वाले अधिवासी को डरा धमका रही है। अगर अभाविप कार्यकर्ताओं पर विवि कानूनी कार्रवाई नहीं करता है तो छात्र राजद आरपार की लड़ाई लड़ेगा।