
परीक्षा बोर्ड ने पीजी जूलॉजी में गेट से हुए नामांकन को माना वैध
संक्षेप: पीजी जूलॉजी कि शिक्षक ने उठाया था मामला कमेटी ने नामांकन रद करने की अनुशंसा
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में शनिवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुल 16 एजेंडे परीक्षा विभाग की तरफ रखे गए, जिनमें सभी पर चर्चा के बाद सहमति हो गई है। बैठक में पीजी जूलॉजी में रिसर्च मैथडोलॉजी कोर्स में गेट कोटा से हुए नामांकन मामले को भी रखा गया। इस नामांकन को पूर्व में जांच कमेटी ने गलत बताते हुए नामांकन रद करने की अनुशंसा की थी, लेकिन परीक्षा बोर्ड की बैठक में नामांकन को सही बताया गया। जबकि विवि में गेट कोटा से नामांकन को लेकर कुछ तय नहीं है।

जबकि इस मामले में पीजी जूलॉजी की हेड से शोकॉज भी पूछा गया था। बैठक में शामिल कुछ सदस्यों पूरे मामले पर प्रकाश डाला, लेकिन एक अधिकारी की तरफ से कोर्ट केस का हवाला देते हुए नामांकन को जारी रखने की बात कही गई। साथ मामले में क्लीन चिट दिया गया है। इस मामले के साथ कुछ अन्य विभागों में भी गेट कोटा से नामांकन की चर्चा उठी। साथ ही कहा गया है कि जूलॉजी में जिस नामांकन को सही बताया जा रहा है, वह नामांकन गेट की अवधि पूरी होने बाद हुआ है। ऐसे में यह नामांकन कैसे सही हो सकता है। दरअसल, यह मामला पीजी जूलॉजी विभाग के एक शिक्षक ने उठाया था। विवि प्रशासन के साथ राजभवन को भी शिकायत पत्र दिया था, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू हुई थी। पिछले तीन माह से मामला दबा पड़ा था। हालांकि विवि के एक अधिकारी ने पूछने पर कुछ बताने से परहेज किया। साथ ही कहा कि इसकी प्रोसिडिंग आने के बाद सह जानकारी मिलेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




