Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTight Security Measures for NDA Alliance Program in Lakhisarai

लखीसराय : हेलीपेड स्थल पर सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

लखीसराय में एनडीए गठबंधन के कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान से आर.के. मैदान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नेताओं के आगमन के मद्देनजर विशेष तैयारी की। सभी नेता हेलीपैड से पहुंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 20 Sep 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : हेलीपेड स्थल पर सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

लखीसराय । हिन्दुस्तान संबाददाता एनडीए गठबंधन के कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान से लेकर के आर.के. मैदान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की। नेताओं का आगमन हेलीपैड से हुआ, जिसके बाद गांधी मैदान में उतरने के बाद सुरक्षा घेरे में सभी नेता काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।गांधी मैदान से आर.के. मैदान तक पूरे मार्ग पर सुरक्षा बल तैनात किए गए । मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिसकर्मी हर स्थान पर मुस्तैद दिखे। यातायात व्यवस्था को भी विशेष रूप से सुदृढ़ किया गया ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े।

कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था साफ झलक रही थी। नेताओं के स्वागत से लेकर पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन तक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी पूरी तरह तत्पर नजर आए। यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो और एनडीए का यह महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो।