ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएक बेंच पर तीन से चार छात्र बैठकर दे रहे परीक्षा

एक बेंच पर तीन से चार छात्र बैठकर दे रहे परीक्षा

कटिहार | निज प्रतिनिधि केबी झा कॉलेज में अव्यवस्था के बीच स्नातक पार्ट वन...

एक बेंच पर तीन से चार छात्र बैठकर दे रहे परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 13 Jan 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | निज प्रतिनिधि

केबी झा कॉलेज में अव्यवस्था के बीच स्नातक पार्ट वन सत्र 19-20 की परीक्षा ली जा रही है। क्षमता से पांच गुना छात्रों की संख्या रहने से एक ओर इंडोर हॉल में एक बेंच पर तीन से चार छात्रों को बैठाकर कोविड 19 की निर्देशों की धज्जियां उड़ायी जा रही है। दूसरी ओर विवि के मनमानी के कारण क्षमता से अधिक छात्रों की संख्या रहने से प्रबंधन को परीक्षा संचालन में ठंड में भी पसीना बहाने की मजबूरी बनी हुई है।

मालूम हो कि केबी झा कॉलेज में डीएस कॉलेज एवं सीताराम चमरिया कॉलेज के 34 सौ से अधिक छात्र छात्राओं का केन्द्र बनाया गया है जबकि केबी झा कॉलेज में परीक्षा के नाम पर सात सौ की संख्या नाकाफी है। एनएसयूआई के छात्र संघ के जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने बताया कि विवि का निर्देश है कि कोविड 19 के गाइडलाइन के अनुसार थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क व छह फीट की दूरी पर मात्र दो छात्र छात्राओं को बैठाकर परीक्षा लेना है। बावजूद इन सभी निर्देशों को ताक पर रखते हुए परीक्षा का संचालन लिया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना का न तो विवि प्रशासन और और न ही महाविद्यालय प्रबंधन को चिंता है। महाविद्यालय प्रबंधन को इसकी शिकायत के बाद आश्वासन दिया जाता है कि दोबारा 20 लीटर सेनिटाइजर व मास्क आदि उपलब्ध कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें