सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए मध्य शहर में 33 केवीए की तीन लाइन
मध्य शहर में अब 33 केवीए हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट आने पर बिजली संकट की स्थिति नहीं रहेगी। सिर्फ मध्य शहर के लिए 33 केवीए की तीन-तीन लाइन उपलब्ध...

भागलपुर, वरीय संवाददाता
मध्य शहर में अब 33 केवीए हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट आने पर बिजली संकट की स्थिति नहीं रहेगी। सिर्फ मध्य शहर के लिए 33 केवीए की तीन-तीन लाइन उपलब्ध होगी। किसी एक में खराबी आने पर दूसरी लाइन से बिजली लेकर रोटेशन पर दी जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले एक सप्ताह में यह व्यवस्था बहाल हो जाएगी। अभी मध्य शहर के दो-दो सबस्टेशन को एक ही 33 केवीए लाइन से बिजली दी जाती है। इसकी वजह से कुछ खराबी होने पर दोनों सबस्टेशन बंद करना पड़ता है।
मध्य शहर में सिविल सर्जन सबस्टेशन और टीटीसी सबस्टेशन है जिसमें ग्रिड से एक ही 33 केवीए लाइन से बिजली आपूर्ति हो रही है। दोनों सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति अलग-अलग लाइन से करने का काम हो रहा है। काफी हद तक काम हो चुका है। तार खींचने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब जंफर जोड़ने का काम शेष रह गया है। इसके लिए एक-दो दिन और शटडाउन रहेगा जिसमें जंफर जोड़ने का काम हो जाएगा। इधर भीखनपुर में बने नए सबस्टेशन में गोराडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए भी तार खींचा जा रहा है। भीखनपुर सबस्टेशन भी अगले 8-10 दिनों में चार्ज हो जाएगा। इसके बाद मध्य शहर में तीन-तीन सबस्टेशन हो जाएंगे। सीएस और टीटीसी सबस्टेशन से जुड़े इलाके में लोड बांटकर भीखनपुर सबस्टेशन को चालू किया जाएगा। इससे गर्मी के दिनों में लोड शेडिंग भी कम हो जाएगी। अभी सीएस और टीटीसी सबस्टेशन में लोड शेडिंग की प्रमुख वजह 33 केवीए लाइन पर अत्यधिक लोड होना है। खासकर गर्मी के दिनों में बाजार क्षेत्र में एसी का अधिक इस्तेमाल होने के कारण लोड बढ़ जाता है। इसकी वजह से 24 घंटे में छह-छह घंटे तक इस इलाके के लोगों को बिजली नहीं मिल पाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए कि पिछले साल हवाई अड्डा के पास रेलवे लाइन के नीचे नया केबुल लगाया गया था। उस दौरान बरारी और सेन्ट्रल जेल सबस्टेशन की बिजली अलग की गई थी। अब सेन्ट्रल जेल और बरारी सबस्टेशन में लोड शेडिंग की समस्या दूर हो गई है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि मध्य शहर में 33 केवीए लाइन को अलग करने से बिजली आपूर्ति में बहुत सुधार हो जाएगा। लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
अधिकारी बोले
बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता सह डीजीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि मध्य शहर में अब 33 केवीए की तीन- तीन लाइन हो जाएगी। इससे लोड भी बंटेगा। लोड शेडिंग की समस्या दूर होगी और किसी तरह की खराबी होने पर दूसरे लाइन से बिजली आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा काम होगा और शहरवासियों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
