ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएमडीएम रसोइया बनाने के लिए मांग रहे हजार रुपए, जांच के निर्देश

एमडीएम रसोइया बनाने के लिए मांग रहे हजार रुपए, जांच के निर्देश

एमडीएम रसोइया बनाने के लिए हजार रुपए घूस मांगे जा रहे हैं। एमडीएम निदेशक को नवगछिया अनुमंडल से कई लोगों ने इसकी शिकायत की है। इसके बाद डीईओ को जांच के लिए एमडीएम निदेशक के यहां से पत्र आया है। डीईओ...

एमडीएम रसोइया बनाने के लिए मांग रहे हजार रुपए, जांच के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 27 Jun 2017 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

एमडीएम रसोइया बनाने के लिए हजार रुपए घूस मांगे जा रहे हैं। एमडीएम निदेशक को नवगछिया अनुमंडल से कई लोगों ने इसकी शिकायत की है। इसके बाद डीईओ को जांच के लिए एमडीएम निदेशक के यहां से पत्र आया है। डीईओ ने कहा कि जल्द ही इसकी जांच शुरू की जाएगी। स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रसोइया भर्ती में खुला खेल का मामला समाने आया है। नवगछिया से एक सांसद प्रतिनिधि ने एमडीएम संभाग के कुछ कर्मचारियों पर रसोइयों को भर्ती करने के लिए हजार रुपए घूस लेने की शिकायत एमडीएम निदेशक तक कर दी है। उसने शिकायत में कहा है कि स्कूलों में रसोइया बहाली के लिए शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। एक रसोइया को 1200 रुपए मिलता है और उनसे एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। पत्र इसी महीने एमडीएम निदेशक के यहां से डीईओ कार्यालय को डाक से पहुंचा है। इस मामले पर डीईओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि शिकायत मिली है। इस पत्र के आलोक में ही इस मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। आरटीआई से भी मांगी गई रसोइया चयन की जानकारी रसोइया चयन की जानकारी आरटीआई से भी मांगी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास रसोइया चयन में अनियमितता की शिकायतें आई हैं। इसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग से रसोइया चयन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी है। रसोइया संघ ने भी जताया विरोध एमडीएम रसोइया संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि विभाग और स्कूल द्वारा रसोइयों का शोषण किया जाता है। रसोइयो का मानदेय सरकार नहीं बढ़ा रही है। इसके बाद विभाग से भी उनसे वसूली की शिकायत आती रहती है। अब चयन करने में भी भ्रष्टाचार का मामला समाने आ रहा है। संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें