खगड़िया : आयुष डॉक्टर के आवास से लाखों रूपये की चोरी मामले में एफआईआर
बेलदौर में आयुष डॉक्टर विनोद कुमार के सरकारी आवास में चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपये के जेवरात और 28 हजार रुपये नकद चुराए। डॉक्टर रक्षाबंधन के लिए घर गए थे और लौटने पर ताले टूटे हुए...

बेलदौर । एक संवाददाता पीएचसी परिसर में स्थित आयुष डाक्टर के सरकारी आवास के गेट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने पांच लाख रुपये के जेवरात, नगद 28 हजार रुपये के अलावा अन्य कीमती समानों की चोरी में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की जानकारी पीड़ित डाक्टर को शुक्रवार मिली जब वे अपने आवास पर पहुंचे। पीड़ित आयुष डाक्टर विनोद कुमार के मुताबिक वे पीरनगरा एडिशनल पीएचसी में कार्यरत हैं एवं बेलदौर पीएचसी में स्टाफ के लिए बने सरकारी क्वार्टर में सपरिवार रहते हैं। गत 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व को लेकर वे सपरिवार अपने घर चले गए, लेकिन वे घर से ही पीएचसी में अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
पंद्रह अगस्त के सबेरे जब वे अपने सरकारी आवास पर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ देखा। चोरों ने इस अवधि में घर में रखे सभी महंगे समान के साथ दो ड्रम में रखे गेहूं की भी चोरी कर ली। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




