सबौर के ममलखा मध्य विद्यालय में गेट व अलमारी तोड़कर चोरी
नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का शाम के बाद लगता है जमावड़ा विद्यालय में हो रही

सबौर, संवाददाता। ममलखा मध्य विद्यालय में मंगलवार की रात गेट और अलमारी तोड़कर चोरों ने सामान चुरा लिया। चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। चर्चा है कि विद्यालय में छुट्टी के बाद देर शाम असामाजिक तत्वों के साथ-साथ नशेड़ियों का जमावड़ा विद्यालय परिसर में लगता है। मध्य विद्यालय ममलखा के प्रधानाध्यापक विभूति सिन्हा ने कहा कि अक्सर विद्यालय का गेट तोड़कर चोरी कर लिया जाता है विद्यालय में तीसरी बार चोरी हुई है। सामान चोरी के साथ सामान का नुकसान भी किया गया है। उसकी लिस्ट बनाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देंगे। इस संबंध में सबौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिव्या श्री राय ने कहा कि चोरी होने की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस को इस तरह की घटना की रोकथाम को लेकर तात्पर्य दिखानी चाहिए। अक्सर चोरी घटना हो रही है। इसको लेकर एसडीएम को आवेदन से घटना को लेकर अवगत कराई जाएगी। इस संबंध में सबौर थाने की पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।