शेरमारी से मोबाइल चोरी करने वाला चोर बांका से गिरफ्तार
पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित अभिषेक मोबाइल दुकान से मोबाइल की...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 25 Aug 2022 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें
पीरपैंती निज प्रतिनिधि
प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित अभिषेक मोबाइल दुकान से मोबाइल की चोरी करने वाले चोर ब्रह्मदेव साह को पीरपैंती थाना के अवर निरीक्षक संजय चौधरी ने रजौन थाना टेकानी गांव जिला बांका से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस इस मामले के एक अन्य अभियुक्त रोहित को पहले ही चोरी गए दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ब्रह्मदेव की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा सकी।बहरहाल मालूम हो की मोबाइल दुकान में चोरी 27 जुलाई को हुई थी जबकि 31 जुलाई को पीरपैंती थाना में केश किया गया था।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
