चैनपुर और डुमरिया के बाद महलगांव में भी चोरी, उड़ाए जेवरात
जोकीहाट के महलगांव में बीती रात चोरों ने यहेन्द्र यादव के घर में चोरी की। चोरों ने घर से 35 हजार रुपये के सोने और चांदी के गहने चुराए। यह घटना ग्रामीणों के बीच चिंता और गुस्से का कारण बनी है, क्योंकि...

जोकीहाट(ए.सं.)। महलगांव में बीती रात चोरों ने यहेन्द्र यादव के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी इस घटना में चोरों दरवाजे कुंडी खोलकर घर में रखे सोने वा चांदी का करीब 35 हजार रूपये का जेवरात चुराकर लेते गए। घटना की सूचना पीड़ित गृहस्वामी द्वारा महलगांव थाना में देने की बात बताई। चोरी की बढ़ते घटना को लेकर ग्रामीणों चिंता बढ़ा हुआ है। वहीं लोगों में गुस्से का माहौल है। दरअसल तीन दिन पहले चोरों ने एक साथ सिलसिलेवार सात दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की सामान चुरा ले गया। वहीं हाल ही में चैनपुर हाट में अबु तालिब के किराना दुकान व नदीम अख्तर के किराना के दुकान में चोरों ने हजारों रूपये की सामान की चोरी की थी, जबकि चोरों ने महलगांव हाट पर सुदामा विश्वास के मिठाई के दुकान में करीब दो लाख व दिनेश यादव के दुकान से करीब 80 हजार के सामान की चोरी हुई थी।
लोगों ने बताया कि इन सभी घटनाओं की जानकारी महलगांव थाना पुलिस को दी गई है, लेकिन चोरी घटना पर लगाम लगाने में महलगांव थाना पुलिस अबतक विफल रही है। हालांकि महलगांव थाना पुलिस का दावा है कि चोर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। लेकिन बढ़ते चोरी पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र के दुकानदारों व ग्रामीणों ने एसपी से गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




