बांका : बुनियादी विद्यालय में चोरी, चोर गिरोह ने उड़ाए पांच क्विंटल चावल
बांका के गढ़ी कुरमा स्थित बुनियादी विद्यालय में चोरों ने मिड डे मील के लिए रखे लगभग पांच क्विंटल चावल चुरा लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। स्थानीय लोग विद्यालयों...

बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत गढ़ी कुरमा स्थित बुनियादी विद्यालय में शुक्रवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। विद्यालय के मिड डे मील कार्यक्रम के लिए रखे गए करीब पांच क्विंटल चावल चोरी कर लिया गया। सुबह विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों और रसोइयों को घटना की जानकारी हुई। इसकी सूचना तुरंत थाना को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय परिसर में रात के समय चौकीदार की नियुक्ति नहीं होने के कारण चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
घटना से बच्चों के बीच मिड डे मील की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। पुलिस ने कहा कि बहुत जल्द चोरी की गुत्थी सुलझाकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




