ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरआनन्द मेला में महिलाओं ने उठाया लुत्फ

आनन्द मेला में महिलाओं ने उठाया लुत्फ

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने रविवार को गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल में 'आनन्द मेला' का आयोजन...

आनन्द मेला में महिलाओं ने उठाया लुत्फ
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 29 Jan 2018 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने रविवार को गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल में 'आनन्द मेला' का आयोजन किया। मेला का उद्घाटन पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने किया। उन्होंने महिला समिति को प्रोत्साहित किया।

मेला में खाने के कई स्टॉल लगे थे। वहीं महिलाओं के लिए सूट के स्टॉल थे, लेकिन लोगों ने यहां लगे गेम्स के स्टॉल पर काफी इंजॉय किया। यहां लकी ड्रॉ में मनोज कुमार को प्रथम, गौतम सर्राफ को द्वितीय और पेपर हाउस को तृतीय पुरस्कार मिला। मेला में महिलाओं और लड़कियों की खूब भीड़ रही।

सम्मेलन की अध्यक्षा सुनीता सर्राफ और सचिव शशि खेमका ने बताया कि इस मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित मेला का उद्देश्य असमर्थ सामाजिक सेवा की सहायता करना है। इस मेला से होने वाले आय से पिछले दिनों सामाजिक कार्य किया गया है। इसमें लड़कियों का विवाह करना, शिक्षित करना, वेरायटी चौक पर बंद पानी को चालू कराया गया ताकि मुसाफिरों को पानी मिले। सर्दी में फतेहपुर गांव में कंबल बांटा गया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें