नया बाजार से स्टेशन चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक नहीं चलेगी गाड़ी
भागलपुर। वरीय संवाददाता श्री खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा को लेकर सोमवार को ट्रैफिक...

भागलपुर। वरीय संवाददाता
श्री खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा को लेकर सोमवार को ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है। नया बाजार से स्टेशन चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक कोई भी वाहन (मोटरसाइकिल भी) नहीं चलेगी। ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि निशान शोभायात्रा का मार्ग गोशाला से स्टेशन चौक की ओर है। इसीलिए नया बाजार से कोई भी गाड़ी स्टेशन चौक तक व स्टेशन चौक से नया बाजार तक कोई भी गाड़ी सुबह दो घंटे तक नहीं चलेगी। उधर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर से रविवार को निशान यात्रा निकाली गयी थी। इस कारण जाम भी लग गया था। जब निशान शोभायात्रा खलीफाबाग से चुनिहारी टोला आ रही थी तो पुलिस कोतवाली के पास ही लोगों को रोक रही थी। इस कारण उन्हें नया बाजार होते हुए खलीफाबाग व अन्य जगहों पर जाना पड़ा।
निशान शोभायात्रा के कारण दो घंटे ट्रैफिक बदलाव
सुबह आठ से दस बजे तक इन मार्गों में नहीं चलेगी वाहन
नया बाजार से कोतवाली चौक
कोतवाली चौक से स्टेशन चौक
स्टेशन चौक से कोतवाली चौक
कोतवाली चौक से स्टेशन चौक
