ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर टंकी के बदले कुएं से जोड़ दी शौचालय की पाइप

टंकी के बदले कुएं से जोड़ दी शौचालय की पाइप

नमामि गंगे योजना के तहत खुले में शौचमुक्त घोषित पंचायत अकबरनगर में शौचालय वितरण से लेकर निर्माण में भारी अनियमितता है। मानकों की अनदेखी कर शौचालय बने हैं। कई लाभुकों ने शौचालय की पाइप टंकी की जगह...


टंकी के बदले कुएं से जोड़ दी शौचालय की पाइप
Center,BhagalpurFri, 26 May 2017 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नमामि गंगे योजना के तहत खुले में शौचमुक्त घोषित पंचायत अकबरनगर में शौचालय वितरण से लेकर निर्माण में भारी अनियमितता है। मानकों की अनदेखी कर शौचालय बने हैं। कई लाभुकों ने शौचालय की पाइप टंकी की जगह अपने निजी कुएं में डाल दी है। निर्माण में अनियमितता की सबसे ज्यादा शिकायत वार्ड नंबर दो और पांच में है। एक और छह नंबर वार्ड में गिनती के शौचालय का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड नंबर दो में कई लाभुकों ने वार्ड सदस्य की मिलीभगत से शौचालय की पाइप टंकी नहीं बनवायी है। दिखाने के लिए उसे पुराने कुएं से जोड़ दिया है। शौचालय निर्माण घटिया ईंटों का प्रयोग हुआ है। पंचायत के एक से लेकर आठ नंबर वार्ड खुले में शौच मुक्त घोषित है। लेकिन सच्चाई यह है कि एक भी शौचालय का निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया गया है। अधिकतर टंकियों में ढक्कन भी नहीं लगे हैं। शौचालय का प्लास्टर भी नहीं किया गया है। फोटोः वार्ड संख्या दो में बने टंकी की जगह पुराने कुएं से जुड़ा शौचालय का पाइप लाभुकों की शिकायत, शौचालय में लगाना पड़ा खुद का पैसा बातचीत अकबरनगर। अकबरनगर में नमामि गंगे योजना के तहत शौचालय निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों को काफी शिकायत है। वार्ड संख्या पांच के महिला रूबी देवी ने बताया कि वार्ड सदस्य के द्वारा शौचालय निर्माण के लिए मात्र 250 ईंटें व एक बोरा सीमेंट दिया गया। शौचालय की सीट खुद के पैसे से लगानी पड़ी। अनिता देवी बताती है कि वार्ड सदस्य ने शौचालय के लिए सरकारी सहायता का भरोसा दिया था लेकिन यह मदद आज तक नहीं मिली। कहा, पैसा खत्म हो चुका है। इसलिए टंकी नहीं बना सकी। शोभा देवी बताती है कि हमारे परिवार में दो शोचालय बने लेकिन किसी को टंकी का रिंग या ढक्कन नही दिया गया है। सात नंबर वार्ड की गीता देवी ने कहा कि उसे टंकी के लिए छह की जगह चार रिंग ही दिया गया। लुखरी देवी,पप्पू ठाकुर,उमेश, मुनीनाल ठाकुर, दिलीप,अर्जुन आदि ने कहा कि उन्हें योजना के लाभ से वंचित रखा गया है। इस सबंध में मुखिया ऊषा देवी का कहना है कि शौचालय के निर्माण में लाभुकों के लिए बहुत कम राशि का प्रावधान है। फिर भी प्रयास है कि सभी को योजना का लाभ मिले। फोटो - 1 रूबी देवी 2 अनिता देवी 3 शोभा देवी 4 गीता देवी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें