समानांतर पुल का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
विक्रमशिला पुल के समानांतर करीब सवा 4 किलोमीटर लंबे पुल का शिलान्यास सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बिहार की अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।...

भागलपुर वरीय संवाददाता
विक्रमशिला पुल के समानांतर करीब सवा 4 किलोमीटर लंबे पुल का शिलान्यास सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बिहार की अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। भागलपुर के महिला आईटीआई में यह वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन अरजीत सास्वत, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 1110 करोड़ रुपए योजना की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसे 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पुल के बन जाने से नवगछिया और भागलपुर के बीच आवागमन सुगम होने के साथ-साथ जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इससे व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।