ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरअतिथि व्याख्याता ने कुलपति से मेधा सूची सुधारने की मांग की

अतिथि व्याख्याता ने कुलपति से मेधा सूची सुधारने की मांग की

मारवाड़ी कॉलेज के इतिहास विभाग में तैनात अतिथि व्याख्याता डॉ. विश्वनाथ ने कुलपति से मेधा सूची जारी कर उसमें सुधार की मांग की है। दरअसल पिछले दिनों विश्वविद्यालय के द्वारा कुछ अतिथि व्याख्याताओं को...

अतिथि व्याख्याता ने कुलपति से मेधा सूची सुधारने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 14 Mar 2020 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

मारवाड़ी कॉलेज के इतिहास विभाग में तैनात अतिथि व्याख्याता डॉ. विश्वनाथ ने कुलपति से मेधा सूची जारी कर उसमें सुधार की मांग की है। दरअसल पिछले दिनों विश्वविद्यालय के द्वारा कुछ अतिथि व्याख्याताओं को हटाया गया था जिसमें आरोप है कि मेधा सूची का ख्याल नहीं रखा गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने मनमाने तरीके से मेधा सूची को ताक पर रखकर अतिथि शिक्षकों को हटाया। आवेदक डॉ. विश्वनाथ ने बताया कि मेधा सूची के अनुसार दूसरी सूची के शिक्षकों को पहले हटाया जाना चाहिए। फिर प्रथम मेधा सूची के शिक्षकों की बारी आती।

मगर विश्वविद्यालय ने पहले प्रथम मेधा सूची के शिक्षक को हटा दिया। जबकि इससे कम अंक वाले दूसरी सूची के शिक्षक आज भी कॉलेजों में कार्यरत हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि मेधा सूची जारी कर फिर से सुधारा जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें