ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसड़क पर हथियार लहरा रहे अपराधी को दबोचा

सड़क पर हथियार लहरा रहे अपराधी को दबोचा

तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके में सड़क पर गुरुवार सुबह अपराधियों द्वारा हथियार लहराने पर पहुंची पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी उर्दू...

सड़क पर हथियार लहरा रहे अपराधी को दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 07 Sep 2017 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके में सड़क पर गुरुवार सुबह अपराधियों द्वारा हथियार लहराने पर पहुंची पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी उर्दू बाजार निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह है। इसके पहले एक साल पूर्व अपराधी की योजना बनाने के आरोप में उसे जेल भेजा गया था। 2014 में लूट समेत साइकिल चोरी मामले में भी वह जेल जा चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह दो युवकों को इलाके के लोगों ने सड़क पर खुलेआम हथियार के साथ घूमते देखा। जिसकी सूचना उन्होंने फौरन पुलिस को दे दी। इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद और एएसआई अजय यादव सिविल ड्रेस में ही बाइक से उर्दू बाजार पहुंच गए। पुलिस ने एक अपराधी अभिमन्यु को गांधी शांति प्रतिष्ठान के ठीक सामने धर दबोचा। दूसरा अपराधी अजय मौके से भागने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने अभिमन्यु के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की। स्टैंड किरानी ने दिया था हथियार पूछताछ के दौरान अभिमन्यु ने एक स्टैंड किरानी द्वारा उसे हथियार दिए जाने की बात कही। उसने बताया कि उक्त स्टैंड किरानी ने उसे फोन कर जीरोमाइल क्षेत्र के गोपालपुर में एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए साथ जाने की बात कही थी। जिसके बाद वह जब्बारचक पहुंच गया। वहां उक्त स्टैंड किराने ने ही उसे एक कागज में लपेट कर हथियार और गोली दी थी। जिसके बाद पांच मिनट रुकने की बात कहकर वह चला गया। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें