दिल्ली से लौटे भाईयों में जमकर मारपीट, थाने पर भी किया हंगामा
पुलिस पकड़कर दोनों को थाने ले आई बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में मंगलवार को दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर...

विवादपुलिस पकड़कर दोनों को थाने ले आईक्वारंटाइन सेंटर से भागा था शुभम सिंहभागलपुर, वरीय संवाददाताबरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में मंगलवार को दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को जख्मी हालत में पकड़कर थाने ले आई। आारोप है कि छोटा भाई शुभम कुमार सिंह दस दिन पहले दिल्ली से आया है और क्वारंटाइन सेंटर से भागकर डेरा आ गया था। नशे के लिए वह बार-बार घर से निकल जा रहा था। जिसका पड़ोस के लोग विरोध कर रहे थे। थाने पर भी दोनों भाइयों और मां के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। थानेदार नवनीश कुमार ने फटकार लगाकर शांत कराया। बड़ा भाई सत्यम कुमार ने कहा कि बाथ थाने के नयागांव कुमैठा में घर है। बहन के घर किराये पर रहते हैं। पिता नीरज सिंह बीमार रहते हैं। छोटा भाई दिल्ली में रहता था और नशे का आदी है। मां से बार-बार पैसे की मांग करता है। नहीं देने पर गाली-गलौज करता था। डर से मां पैसा निकालकर देने लगी लेकिन गाली देने पर गुस्सा आ गया। इसी बात पर दोनों भाइयों में मारपीट की घटना घटी है। शुभम ने कहा कि बरारी क्वारंटाइन सेंटर से घर जाने के लिए कहा गया था। चार दिन पहले घर आ गए थे लेकिन बड़ा भाई घर में रहने नहीं दे रहा है। मां भी उसी का पक्ष ले रही थी। भाई ने कट्टे और चाकू से हमलाकर जान मारने की कोशिश की थी। फोनकर बदमाशों को बुलाया जा रहा था। घर में रहने पर जान माल का खतरा हो सकता है। थानेदार ने कहा कि घटना की सूचना पर तुरंत गश्ती दल को भेजा गया था। मां केस करने के लिए तैयार नहीं है। आपसी सुलह नहीं होने पर केस कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
