ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरऑनलाइन कक्षाओं को आकर्षक बनाने का गुर सीखेंगे शिक्षक

ऑनलाइन कक्षाओं को आकर्षक बनाने का गुर सीखेंगे शिक्षक

ऑनलाइन शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम नई शिक्षा पद्धति की दी जाएगी जानकारी ...

ऑनलाइन कक्षाओं को आकर्षक बनाने का गुर सीखेंगे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 22 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर ' वरीय संवाददाता

21 से 25 जून तक डीएवी स्कूलों के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया गया। इसका उद्येश्य आनलाइन कक्षाओं को अधिक आकर्षक बनाना, नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षणपद्धति को विकसित करना, नई शिक्षणपद्धतियों के द्वारा सभी शिक्षकों के प्रशक्षिति करना तथा ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को अधिक सामग्री प्रदान करना आदि है।

इसमें बिहार प्रक्षेत्र डी के क्लस्टर प्रथम तथा द्वितीय के अन्तर्गत आनेवाले सभी शिक्षक भाग लेंगे । इस प्रक्षेत्र में बेगूसराय, भागलपुर, बरौनी, मुंगेर, बांका, लखीसराय,शेखपुरा जिले के डीएवी विद्यालय शामिल हैं। इसमें हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अकाउंटेंसी तथा बिजनेस स्टडीज आदि विषयों में पूर्व प्राथमिक- प्राथमिक- मध्य- माध्यमिक - उच्चमाध्यमिक स्तरों के शिक्षक-शिक्षिकाएं आनलाइन माध्यम से प्रशक्षिण प्राप्त करेंगे। इसमें लगभग 79 प्रशिक्षक तथा 537 शक्षिक-शक्षिकिाएं भाग लेंगे । इसका आयोजन स्कूल के बिहारप्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्रशक्षिण संयोजक कमल किशोर सिन्हा के मार्गदर्शन तथा क्लस्टर प्रथम प्रमुख शान्ति सिंह एवं प्राचार्य सह क्लस्टर द्वितीय प्रमुख रमेश चन्द्र शर्मा के निर्देश में हो रहा है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें