Teachers Protest in Araria Bihar Demanding Salary and Pension Reforms अररिया: अनुदान के बदले वेतनमान के साथ पदोन्नति व पेंशन भी मिले, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeachers Protest in Araria Bihar Demanding Salary and Pension Reforms

अररिया: अनुदान के बदले वेतनमान के साथ पदोन्नति व पेंशन भी मिले

अररिया में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अनुदान के बदले वेतनमान, पदोन्नति और पेंशन की मांग की। इस दौरान शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 4 Sep 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: अनुदान के बदले वेतनमान के साथ पदोन्नति व पेंशन भी मिले

अररिया, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आहवान पर गुरूवार को अररिया पीपुल्स कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा के प्रति राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए अनुदान के बदले वेतनमान के साथ पदोन्नति व पेंशन की मांग करते हुए काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। इस अवसर पर शिक्षा कर्मियों ने शिक्षण एवं अन्य कार्यो से स्वंय को अलग रखा। इस अवसर पर प्रो अवधेश कुमार झा, प्रो जसीम उद्दीन, प्रो अब्दुल बारी, प्रो नजीम उद्दीन, प्रो एनायतुल्लाह, प्रो ताहिर हुसैन, प्रो मो मोजम्मिल आलम, प्रो विशेश्वर कुमार, प्रो राकेश कुमार साह, प्रो दीपक कुमार, मो मनजर आलम, मो आजम, मो अफरोज आलम, हेना प्रवीन, मो साबिर आलम, मो साहिद हुसैन, मो एखलाकुर रहमान आदि उपस्थिति थे।

जबकि अध्यक्षता संस्कृत विभाग अध्यक्ष प्रो अमोद कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।