
जमुई: तबादले को एक-दूसरे से संपर्क साध रहे शिक्षक
संक्षेप: झाझा में शिक्षकों की बेचैनी बढ़ रही है, खासकर उन शिक्षिकाओं के लिए जो दूर-दराज के स्कूलों में तैनात हैं। परस्पर स्थानांतरण के लिए शिक्षक आपस में संपर्क कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने 10 से 31 जुलाई तक...
झाझा, निज प्रतिनिधि। जिन शिक्षकों का अभी तक स्थानांतरण नहीं हुआ है, उनकी बेचैनी बढ़ी हुई है। लंबी दूरी वाले स्कूलों मैं पदस्थापित शिक्षकों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। खासकर महिला शिक्षिकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा वे परस्पर स्थानांतरण के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। जिले के सैकड़ों शिक्षक परस्पर स्थानांतरण को लेकर एक-दूसरे से संपर्क कर रहे हैं। जिले के कई शिक्षक व्हाट्स एप ग्रुप व मोबाइल नंबर पर संपर्क कर दूसरे शिक्षक से स्कूल बदलने के लिए बातचीत कर रहे हैं। वैसे शिक्षक जिनका अपने घर से दूरी वाले स्कूलों में ट्रांसफर हो गया है।

वे अपने घर के आसपास के स्कूलों में ट्रांसफर करना चाहते हैं । इसको लेकर संपर्क किया जा रहा है और बातचीत के दौरान समन्वय स्थापित होने पर आवेदन देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों को एक-दूसरे की जगह स्थानांतरण करने का अवसर दिया है, जिसमें कहा है कि एक ही कैटेगरी के कम से कम दो और अधिकतम 10 शिक्षक समूह बनाकर अपने स्कूलों में परस्पर स्थानांतरण ले सकते हैं। यह व्यवस्था 10 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी। शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ही आवेदन करना है। पोर्टल पर ओटीपी के माध्यम से आवेदन करने के तीन दिन में स्थानांतरण का आदेश जारी होगा। इसके सात दिनों के अंदर शिक्षकों को नए स्कूलों में योगदान करना होगा। अगर पूरे ग्रुप में एक भी शिक्षक अपना योगदान देने से इनकार करतता है तो स्थानांतरिक शिक्षकों का स्थानांतरण का आदेश रद्द माना जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




