Teachers Day Ignored Araria Teachers Demand Timely Salary Payments अररिया : प्रत्येक माह के पहली तारीख को हो जिले के शिक्षकों का वेतन भुगतान: संघ, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeachers Day Ignored Araria Teachers Demand Timely Salary Payments

अररिया : प्रत्येक माह के पहली तारीख को हो जिले के शिक्षकों का वेतन भुगतान: संघ

अररिया में पहली बार शिक्षक दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ और हजारों शिक्षकों का वेतन भुगतान भी नहीं हुआ। इससे शिक्षक समुदाय में निराशा फैली है। जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने वेतन भुगतान में विलंब को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 6 Sep 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : प्रत्येक माह के पहली तारीख को हो जिले के शिक्षकों का वेतन भुगतान: संघ

अररिया । वरीय संवाददाता पहली बार डीईओ कार्यालय की और से शिक्षक दिवस पर कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। साथ ही हजारों शिक्षकों का वेतन भुगतान भी नहीं हुआ। इससे शिक्षक समुदाय में गहरी निराशा व्याप्त है। ये बाते विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कही है। उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षकों का वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब एवं शिक्षक दिवस जैसे अवसर की उपेक्षा अस्वीकार्य हैं। शिक्षक समाज संसाधनों की कमी और प्रशासनिक चुनौतियों के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। ऐसे में समय पर वेतन भुगतान न होना ठीक नहीं है।जिलाध्यक्ष

ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। उनके सम्मान और अधिकारों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। शिक्षा विभाग को चाहिए कि वह स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने मांग कि है कि शिक्षकों का वेतन भुगतान हर माह पहली तारीख को हो यह सुनिश्चित किया जाए। कहा कि डीईओ सोमवार को छुट्टी से लौट रहे हैं, जैसे ही वे अररिया आयेंगे, संघीय शिष्टमंडल उनसे मुलाकात कर जायज़ मांगों पर तत्काल संज्ञान लेने एवं उनका समाधान करने का अनुरोध करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।