ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबिहार बंगाली समिति ने खुदीराम बोस को किया याद

बिहार बंगाली समिति ने खुदीराम बोस को किया याद

भागलपुर। वरीय संवाददाता बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा ने मंगलवार को रिफ्यूजी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वाले सबसे कम उम्र में शहीद हुए...

बिहार बंगाली समिति ने खुदीराम बोस को किया याद
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 12 Aug 2020 01:18 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। वरीय संवाददाता बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा ने मंगलवार को रिफ्यूजी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वाले सबसे कम उम्र में शहीद हुए खुदीराम बोस की 112वीं शहीद दिवस पर श्रद्धाजंलि दी गयी। अध्यक्ष तरूण घोष ने कहा कि खुदीराम बोस का जन्म तीन दिसंबर 1889 को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले में हुआ था। 11 अगस्त 1908 को मुजफ्फरपुर में उन्हें तत्कालीन ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गयी थी। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने मास्क पहनकर शहीद को श्रद्धाजंलि दी। पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दो ऑक्सीजन सिलेंडर तथा एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने का संकल्प लिया। साथ ही खुदीराम बोस की प्रतिमा लगाने के लिए जिलाधिकारी को आवेदन देने का निर्णय लिया। इस मौके पर बिहार बंगाली समिति के केंद्रीय समिति के सह सचिव तापस घोष, सुबोध भौमिक, दुलाल किशोर सरकार, असीम पाल, अशोक चंद्र सरकार, सबिता राजवंशी आदि मौजूद थीं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें