Suspicious Death of Young Man in Dhouri Village Possible Murder Investigation मुंगेर: संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSuspicious Death of Young Man in Dhouri Village Possible Murder Investigation

मुंगेर: संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

धौरी गांव में एक युवक, अमरेश कुमार, की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसके गर्दन पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या का संदेह उत्पन्न होता है। मृतक की दादी ने बताया कि शनिवार को उसके पोते का पड़ोसियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Aug 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर: संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

टेटिया बंपर। टेटिया बंबर प्रखंड के धौरी गांव में रविवार को एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार धौरी गांव निवासी बलराम मंडल का 21 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार रविवार की सुबह अपने घर के कमरे में मृत पड़ा पाया गया उसके गर्दन पर चोट के निशान दिख रहे थे जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की हत्या किसी ने कर दी है। मृतक की दादी पनमा देवी ने बताया कि मैं और मेरा पोता घर में रहते थे मैं दूसरे कमरे में सोई थी सुबह जब उठकर देखा तो मेरा पोता मृत पड़ा था पड़ोस के लोगों से शनिवार की शाम में झगड़ा हुआ था जिसमें मेरे पोते के ऊपर पड़ोस के लोगों ने महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर मारपीट भी की थी।

मृतक के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं मृतक की मां की मौत पहले हो चुकी थी पिता ने दूसरी शादी की थी इसके बाद से दादी और पोते घर में रहते थे। वही ग्रामीणों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और प्रेम प्रसंग में ही युवक की हत्या की गई है । रविवार की सुबह घटना की सूचना पाकर हरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की तत्पश्चात शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया। घटना के बाबत थानाअध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची एवं लोगों से पूछताछ की गई। तत्पश्चात एफ एसएल टीम को बुलाया गया जो मौके पर पहुँच कर साक्ष्य इकट्ठा किया है । आगे एफ एसएल टीम की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । पीड़ित के द्वारा अभी तक आवेदन नही दिया गया है आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।