Suspicious Death of Kalawati Devi Shocks Bhaturwa Village Murder Fears Arise सहरसा : खेत में घास काटने गई महिला की हत्या, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSuspicious Death of Kalawati Devi Shocks Bhaturwa Village Murder Fears Arise

सहरसा : खेत में घास काटने गई महिला की हत्या, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

भटपुरा गांव की 28 वर्षीय महिला कलावती देवी की संदिग्ध हत्या के बाद गांव में मातम है। कलावती का शव अर्धनग्न अवस्था में जलकुंभी के नीचे पाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 15 Sep 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा :  खेत में घास काटने गई महिला की हत्या, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

चार बच्चों की मां कलावती देवी की संदिग्ध मौत से भटपुरा गांव में मातम, हत्या कर शव छिपाने की आशंका सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव से रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव की 28 वर्षीय महिला कलावती देवी का शव अर्धनग्न अवस्था में बहियार से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में दहशत और शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने स्पष्ट रूप से हत्या की आशंका जताई है और कहा है कि उनकी लाश को जलकुंभी के नीचे छिपाने की कोशिश की गई थी। भटपुरा वार्ड नंबर 4 निवासी जितेंद्र शाह की पत्नी कलावती देवी (28) रविवार की सुबह करीब 10 बजे गौछारी बहियार में घास काटने के लिए घर से निकली थीं।

परिजनों के अनुसार, जब शाम तक वह वापस नहीं लौटीं तो खोजबीन शुरू की गई। लगातार फोन करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला, जिससे परिजन और चिंतित हो गए। रात करीब 10 बजे ग्रामीणों और परिजनों ने काफी तलाश के बाद कलावती का शव बहियार में जलकुंभी के बीच पाया। शव की हालत देखकर सबके होश उड़ गए। वह अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके कपड़े लगभग 10 मीटर दूर पड़े हुए थे। कलावती देवी अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। उनमें सोनम कुमारी (10 वर्ष), आलोक कुमार (9 वर्ष), छोटी कुमारी (7 वर्ष) और रिया कुमारी (5 वर्ष) शामिल हैं। चारों बच्चों की मासूम आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं और वे बार-बार मां को पुकार रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि कलावती अपने बच्चों के साथ ही रहती थीं क्योंकि उनके पति जितेंद्र शाह पंजाब में मजदूरी करते हैं। सास-ससुर के निधन के बाद पूरे घर-परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। अब बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका मृतका के भतीजे ने बताया कि चाची सुबह खेत गई थीं लेकिन दिनभर नहीं लौटीं। उन्होंने कहा कि शव की स्थिति देखकर साफ लगता है कि उनकी हत्या कर दी गई है और अपराधियों ने सबूत छुपाने के लिए लाश को जलकुंभी के नीचे डाल दिया। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई। घटना की जानकारी मिलने पर रात्रि में ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने भी प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि सुबह घर से निकली महिला रात में इस हाल में मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ हत्या का मामला नहीं, बल्कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात है। कई महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर अपराधियों को सख्त सजा नहीं दी गई तो महिलाएं खेतों और बहियारों में जाने से डरेंगी। अस्पताल में पोस्टमार्टम और पुलिस की सर्तकता रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला की मौत गला दबाने से हुई या किसी और तरीके से। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव और आसपास के इलाके में छानबीन की जा रही है। संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों और ग्रामीणों से मिले इनपुट भी जांच में शामिल किए जा रहे हैं। मृतका के पति जितेंद्र शाह को जब पत्नी की मौत की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत पंजाब से घर आने का निर्णय लिया। उधर गांव में बच्चों का हाल बेहाल है। मां के बिना उनकी दुनिया एक झटके में उजड़ गई। ग्रामीण लगातार बच्चों को ढाढ़स बंधाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका रोना थमने का नाम नहीं ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।