सुपौल: चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की हुई तैनाती
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया है। पूजा पंडालों के अलावा चौक-चौराहों, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा पूजा पंडालों के आसपास भारी संख्या में सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात होकर मेला घुमने आने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं। वहीं मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल की टुकड़ी की भी तैनात की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में पुलिस बेहिचक कार्रवाई कर सके। एसडीएम शंभूनाथ और एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। पूजा के दौरान किसी तरह की अशांति फैलाने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने लोगों से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में उत्साह के साथ मनाने की अपील की। पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा में पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सुरक्षा बल हर एक गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस और अनुमंडल प्रशासन की टीम कड़ी निगरानी कर रही है।
