सुपौल। मां के डांटने पर बेटी ने खाया जहर, सीएचसी में इलाजरत
किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के करहिया पंचायत के क्योटापट्टी गांव में मां के...
किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के करहिया पंचायत के क्योटापट्टी गांव में मां के डांटने पर बेटी ने चूहा मारने की दवा खा लिया। जहां उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जानकारी अनुसार क्योटापट्टी गांव में गुरुवार को घरलु काम करने को लेकर मां ने बेटी को डांट दिया। इसी दौरान गुस्साए बेटी ने घर में रखे चूहा मारने का दवा खा ली। जिसका मां को जब पता चला तो आनन फानन में दवा खाई किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उक्त किशोरी का इलाज शरू किया गया। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि क्योटापट्टी से आई एक किशोरी ने जहर खाई है। जिसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है। वहीं किशोरी की मां ने बताया कि घर के काम काज को लेकर डांटने पर इन्होंने घर में रखे चूहे मारने का दवा खा लिया। लेकिन दवा खाने का जैसे हीं पता चला कि अस्पताल लेकर भागी। जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।