नौ माह से बंद सुल्तानगंज-अगुवानी पुल निर्माण कार्य शुरू
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने की बात...
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने की बात सामने आ रही है। पुल के उद्घाटन की उम्मीद जग रही है। पिछले पांच जून 2023 को फोरलेन पुल का पाया संख्या 10 से 12 के बीच पाया व सुपर स्ट्रैक्चर ध्वस्त हो गया था। इसके पहले 30 अप्रैल 2022 में फोरलेन पुल का लगभग दो सौ मीटर सुपर स्ट्रैक्चर ध्वस्त हो गया था। लगभग तीन दर्जन सेंगमेट भरभरा कर गिर गया था। पुल निर्माण कंपनी के अधिकारी का मानें तो सफाई के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कहते हैं पाया 10 से 12 के बीच निर्माण कार्य को लेकर मजदूर व कर्मी लगे है। विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर अविलंब निर्माण कार्य शुरू किये जाने तथा विधान सभा चुनाव के पूर्व पुल का उद्घाटन किए जाने की मांग किया है। निर्माण कार्य में लगे एसपी सिंगला कंपनी के अधिकारी की माने तो ध्वस्त पुल के मलवे को हटाकर साफ सफाई का काम पूरा होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।