ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की रात से अचानक
प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की रात से अचानक पछुआ हवा चलने के कारण ठंड के साथ कनकनी काफी बढ़ गई। सोमवार की दोपहर हवा की रफ्तार कम होते ही ठंड से थोड़ी राहत मिली। सुबह रिमझिम बारिश होने के कारण ठंड में इजाफा देखा गया। पिछले दो दिनों की तुलना में सोमवार को ठंड में वृद्धि देखी गई। नववर्ष में लोगों को मौसम के बेहतर होने की उम्मीद पर सर्द हवा ने पानी फेर दिया है। अधिक ठंड बढ़ जाने की वजह से अधिकांशत लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों में चहल-पहल भी कम नजर आयी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग निजी व्यवस्था के तहत अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। नप द्वारा अलाव या कंबल की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि प्रखंड द्वारा कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नगर परिषद के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सामान्य समिति की बैठक में निर्णय लिए जाने के बाद कंबल क्रय किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।