पहले दिन शिविर में 225 मरीजों का हुआ इलाज
नाथनगर में मारवाड़ी युवा मंच और भागलपुर सिद्धि शाखा द्वारा तीन दिवसीय मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन 225 मरीजों की आंख, मुंह और अन्य शारीरिक जांच की गई। अनुभवी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर शाखा और भागलपुर सिद्धि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय मेडिकल जांच शिविर के पहले दिन निजी छड़ कंपनी द्वारा संचालित मेडिकल बस में कुल 225 मरीजों की जांच की गयी। पहले दिन शिविर महाशय ड्योढी परिसर में आयोजित किया गया था। शिविर में आंख, मुंह एवं अन्य शारीरिक जांच की गयी। कोलकाता के आनंदलोक हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिया। शिविर के संयोजक अश्विनी खटोड़ रहे। मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के अध्यक्ष रेशु चौधरी, सचिव अभिनन्दन जैन और कोषाध्यक्ष अंकित जैन तथा भागलपुर सिद्धि शाखा की अध्यक्षा सोनम खटोड़, सचिव नूतन छापोलिका एवं कोषाध्यक्ष ऋषिका मवांडिया ने आयोजन में योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।