जमुई : साइकिल यात्रा के विचार मंच ने किया पौधारोपण
जमुई के नीम नवादा ग्राम में साइकिल यात्रा के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से सात बगीचे बनाए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य पौधारोपण करना है, जिसमें अब तक हजारों पौधे लगाए जा चुके हैं। यह मुहिम 2016 में...

जमुई। मुहिम यदि सच्चे इरादे से किया जाए तो उसका परिणाम सकारात्मक रूप से देखने को मिल सकता है। कुछ इस तरह जमुई के नीम नवादा ग्राम में देखने को मिला। बिना कहीं से कोई फंड प्राप्त किए साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों के लगातार सार्थक प्रयास से इस गांव में ग्रामीणों के सहयोग से एक दो नहीं सात बगीचा बन चुका है। अपने 469वें यात्रा के क्रम में जमुई प्रखंड के नीमनवादा ग्राम पहुंची साईकिल यात्रा एक विचार जमुई की एक दर्जन टीम द्वारा ग्रामीणों को प्रेरित कर लगभग चार दर्जन पौधे लगाए गए। संस्थापक विवेक कुमार द्वारा बताया गया कि इस ग्राम में मुहिम की शुरुआती समय 27 मार्च 2016 को 12वीं यात्रा की गई थी तब से अब तक लगभग 10-12 बार इस ग्राम में यात्रा की गई। इस अवधि में डॉक्टर विनय कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक जयनंदन प्रसाद एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से विभन्नि यात्रा में हजारों पौधारोपण किया गया। जिसका परिणाम यह है इस गांव में सात बगीचा बन कर जमुई का हरित ग्राम बनने को है। जो इस मंच में लगे सदस्यों को ऊर्जा प्रदान करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।