ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभागलपुर में शुरू होगी रिटेल मैनेजमेंट की पढ़ाई

भागलपुर में शुरू होगी रिटेल मैनेजमेंट की पढ़ाई

भागलपुर में पहली बार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत रीटेल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए नाथनगर स्थित एसएस बालिका इंटर स्कूल का चयन किया गया है। कोर्स में 40 लड़कियों का एडमिशन होगा।...

भागलपुर में शुरू होगी रिटेल मैनेजमेंट की पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 28 Jun 2017 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर में पहली बार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत रीटेल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए नाथनगर स्थित एसएस बालिका इंटर स्कूल का चयन किया गया है। कोर्स में 40 लड़कियों का एडमिशन होगा। एडमिशन 11वीं कक्षा में लिया जाएगा। स्कूल में रीटेल मैनेजमेंट के अलावा ब्यूटीशियन की भी पढ़ाई होगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन, बिहार स्किल डेवलेपमेंट मिशन के साथ मिलकर जिले में पहली बार यह व्यावसायिक कोर्स शुरू कर रहा है। इसके लिए आरएमएसए भागलपुर ने बिहार टेक्निकल मिशन को 5500 रुपए जमा कर रजिस्ट्रेशन करा लिया है। आरएमएसए के डीपीओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि छात्राओं के कौशल विकास के लिए आरएमएसए द्वारा यह नया कोर्स लाया जा रहा है। इसमें 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और दस प्रतिशत राज्य सरकार उठाएगी। कोर्स को पढ़ाने के लिए सारे उपकरण स्किल डेवलेपमेंट मिशन मुहैया कराएगी। शिक्षकों की नियुक्ति बिहार शिक्षा विभाग और टेक्निकल मिशन संयुक्त रूप से करेगा। इस कोर्स को करने के बाद छात्राओं को रीटेल क्षेत्र की कंपनियों में नौकरियां मिल सकेंगी। रजिस्ट्रेशन के लिए राशि भेज दी गई है। दो से तीन महीने में यह कोर्स शुरू हो जाएगा। दूसरे स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्स का हाल बुरा दूसरे इंटर स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्स का हाल बुरा है। कई कोर्स बंद हो चुके हैं। टीएनबी कालेजियट में फिशरी, मोक्षदा में ब्यूटिशिन, मारवाड़ी पाठशाला में फिशरी और कंप्यूटर जैसे कोर्स शिक्षकों के अभाव में कई साल से बंद हैं और इनके उपकरण खराब हो रहे हैं। क्या है रीटेल मैनेजमेंट, कहां लगेगी नौकरी रीटेल मैनेजमेंट को दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री माना जाता है। रीटेल मैनेजमेंट और इसके प्रोफेशनल्स को रीटेल मैनेजर, स्टोर मैनेजर, विजुअल मर्चेंटाइजर आदि कहा जाता है। रीटेल मैनेजमेंट में मल्टीनेशनल मॉल में सामान बेचने के तरीके और प्रबंधन के बारे में बताया जाता है। रीटेल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद किसी भी माल में नौकरी लगने में आसानी होती है। हर मॉल में रीटेल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले को ही नौकरी दी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें