ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरछात्रों ने खराब रिजल्ट को लेकर डीएसडब्ल्यू को घेरा

छात्रों ने खराब रिजल्ट को लेकर डीएसडब्ल्यू को घेरा

कटिहार | निज प्रतिनिधि बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के खराब रिजल्ट को लेकर सोमवार को...

छात्रों ने खराब रिजल्ट को लेकर डीएसडब्ल्यू को घेरा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 02 Mar 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | निज प्रतिनिधि

बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के खराब रिजल्ट को लेकर सोमवार को डीएस कॉलेज एवं केबी झा कॉलेज के छात्रों ने विवि के प्रॉक्टर सह प्रभारी डीएसब्ल्यू का घेराव एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में किया। इससे पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय कुमार सिंह के कक्ष में घंटो वार्ता कर मांगों से सबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में डीएस कॉलेज और केबी झा कॉलेज के तीन दर्जन से अधिक बीसीएम सेमेस्टर चतुर्थ के छात्रों ने दस बजे पहंुच गये थे। जहां परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय कुमार सिंह से डीएस कॉलेज बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के राहुल कुमार देव ,अंकुश कुमार, अजीत कुमार, काजल सिंह, विवेकानंद चौधरी, शिवम कुमार, अनूप कुमार, राहुल सिंह, रवि कुमार शर्मा,पूजा कुमारी, आशीष कुमार, प्रिंस कुमार, विशाखा कुमारी, रुपेश कुमार,रवि किशन, ऋषि कुमा, दुर्गेश नंदनी, विक्रम मकीजा, ममता कुमारी, एहतेसाम, सुमन कुमार के साथ केबी झा कॉलेज के बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का अन्य का कहना था कि डीएस कॉलेज एवं केबी झा कॉलेज बीसीए में जितने छात्र नामांकित हैं उसमें आधे से अधिक का रिजल्ट खराब है। किसी का प्रमोटेड, पेंडिंग तो किसी का अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से सभी अनुत्तीर्ण छात्रों क ा रिजल्ट सुधार कर उत्तीर्ण करने की मांग पर अड़े रहे। इस बावत परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय कुमार सिंह ने आश्वास्त किया कि एक दो दिन में परीक्षा समिति की बोर्ड की बैठक होगी। उसमें सभी के मांगों को रखा जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें