टीएमबीयू के पीजी हॉस्टल रोड में जलजमाव से बुरी स्थिति
भागलपुर में टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाले रास्ते में जलजमाव से छात्रों की स्थिति खराब हो गई है। बाढ़ और बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है, जिससे आवाजाही बंद हो गई है। छात्रों ने...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाले रास्ते में जलजमाव से छात्रों की बुरी स्थिति है। पानी जमने की वजह से सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद है। यदि इमरजेंसी में किसी छात्र को निकलना होता है तो वे लोग पानी होकर ही आवाजाही करने को मजबूर हैं। दरअसल, बाढ़ के पानी और बारिश के कारण उस सड़क पर पानी जमा हो गया है। यह स्थिति भैरवा तालाब में पानी निकासी का रास्ता बंद किए जाने के बाद से हुई है। इस लेकर कई बार विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन के समक्ष अपनी मांगे रखी, कई बार उस रास्ते पर प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इस मामले में कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




