Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudents Protest Against Unresolved Issues at Marwari College Bhagalpur
कुलपति से मिलने पहुंचे मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थी

कुलपति से मिलने पहुंचे मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थी

संक्षेप: कुलपति से मिलने पहुंचे मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थी स्नातक सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों की समस्या

Sun, 3 Aug 2025 02:25 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेज मारवाड़ी कॉलेज के सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों को उनकी समस्या का निदान नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि वे लोग शनिवार को बड़ी संख्या में विवि प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए, लेकिन उन्हें बताया गया कि कुलपति नहीं आए हैं। इसके बाद वे लोग विवि से निकल गए। विद्यार्थियों का कहना था कि कई विद्यार्थियों को सेमेस्टर-1 के इंटरनल परीक्षा में एक और आधा अंक देकर फेल कर दिया गया है। इसी वजह से उन लोगों को सेमेस्टर टू का परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है, जबकि इस मामले में कॉलेजों में रिजल्ट दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मामले को परीक्षा बोर्ड में रखने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक मामले में किसी तरह की प्रक्रिया नहीं होने से विद्यार्थी असमंजस में हैं।