Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudents Protest Against Dress Code and Mobile Restrictions at Ganpat Singh School

स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ छात्रों ने किया एनएच जाम

कहलगांव के एनएच-80 स्थित इंटरस्तरीय गणपत सिंह उच्च विद्यालय का मामला ड्रेस कोड का पालन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 31 Aug 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ छात्रों ने किया एनएच जाम

कहलगांव के एनएच-80 स्थित इंटरस्तरीय गणपत सिंह उच्च विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा ड्रेस कोड लागू करने, मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने, और समय पर उपस्थिति के नियमों के विरोध में एनएच-80 जाम कर दिया। छात्र तब उग्र हो गए, जब शिक्षकों ने ड्रेस कोड का पालन न करने वाले छात्रों को प्रधानाध्यापक के आदेश पर स्कूल से बाहर कर दिया। छात्रों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों लूसी कुमारी, साजिया खातून, महेश कुमार, मो. दानिश, और राजीव कुमार ने बताया कि कुछ छात्र ड्रेस कोड में नहीं आए थे और 10 मिनट देर से पहुंचे थे, जिसके कारण उन्हें स्कूल गेट से बाहर कर दिया गया।

छात्रों ने शिक्षकों के समय पर उपस्थित न होने, सभी विषयों की पढ़ाई नियमित कराने, और स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम किया। सूचना पर पहुंची कहलगांव थाना पुलिस और 112 की टीम ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। प्रभारी प्राचार्य विमल कुमार ने बताया कि ड्रेस कोड, मोबाइल प्रतिबंध, और समय पर उपस्थिति के नियमों का पालन करने के लिए छात्रों को एक सप्ताह से निर्देश दिया जा रहा था। ऊपरी आदेश के अनुसार ड्रेस कोड अनिवार्य है, लेकिन छात्रों के पालन न करने पर शनिवार को सख्ती की गई, जिसके बाद उन्होंने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।