ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरटीएनबी लॉ कालेज के छात्रों ने वीएनएस के छात्रों को नहीं दिया परीक्षा देने

टीएनबी लॉ कालेज के छात्रों ने वीएनएस के छात्रों को नहीं दिया परीक्षा देने

टीएनबी लॉ कालेज के छात्रों ने शनिवार को फिर से लॉ की परीक्षा का बहिष्कार किया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी। हंगामा कर रहे टीएनबी लॉ कालेज के छात्रों ने...

टीएनबी लॉ कालेज के छात्रों ने वीएनएस के छात्रों को नहीं दिया परीक्षा देने
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 10 Jun 2017 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

टीएनबी लॉ कालेज के छात्रों ने शनिवार को फिर से लॉ की परीक्षा का बहिष्कार किया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी। हंगामा कर रहे टीएनबी लॉ कालेज के छात्रों ने मुंगेर से परीक्षा देने आए विश्वनाथ सिंह कालेज के छात्र के 69 छात्रों को भी परीक्षा हाल में घुसने नहीं दिया। हालांकि टीएनबी लॉ कालेज के छात्रों का कहना था कि वीएनएस के छात्र खुद हमारे साथ आए हैं। सुबह नौ बजे टीएनबी लॉ कालेज के छात्र विश्वविद्यालय के बहुद्देश्यीय प्रशाल पहुंच गए। वहां पहले से पहुंचे विश्वनाथ सिंह कालेज मुंगेर के छात्रों को परीक्षा देने से मना कर दिया और प्रशाल के गेट को बंद कर दिया। इसके बाद छात्र विश्वविद्यालय और वीसी के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के कारण कोई भी छात्र परीक्षा नहीं दे सका इसके बाद विवि प्रशासन ने पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी। परीक्षा रद्द होने के बाद मुंगेर से आए वीएनएस कालेज के छात्र प्रतिकुलपति राम जतन प्रसाद से मिलने गए और परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की। छात्रों ने कहा कि टीएनबी ला कालेज के छात्र उन्हें परीक्षा नहीं देने दे रहे इसलिए उनका केंद्र अलग किया जाए। इसक पर प्रतिकुलपति ने कहा कि उनकी बात कुलपति तक पहुंचा दी जाएगी। उधर, हंगामा कर रहे छात्र धर्मराज, सुमित कुमार, आनंदी यादव, विनय यादव, पीयूष आदि ने बताया कि 30 मई को लॉ कालेज के प्राचार्य और सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने मान्यता प्राप्त करने के लिए बार काउंसिल में दस दिन के अंदर 24 लाख रुपए जमा करने का वादा छात्रों से किया था लेकिन यह आज तक नहीं हो सका। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन एक फर्जी दस्तावेज दिखाकर कर कह रहे हैं लॉ कालेज को बार काउंसिल की मान्यता मिल गई है। छात्रों ने आरोप लगाया कि लॉ कालेज के कई छात्रों के निजी दस्तावेज सोशल साइटों पर सार्वजनिक किए जा रहे हैं और उन्हें बदनाम किया जा रहा है। जब तक हमारी मांगें पूरीं नहीं होंगी हम परीक्षा का बहिष्कार करते रहेंगे। छात्रों के हंगामे के दौरान पर परीक्षा लेने आए शिक्षक कमरे में बैठे रहे। 30 मई की परीक्षा हो सकती है 19 को छात्रों के हंगाम के कारण रद्द हुई लॉ की 30 मई की परीक्षा 19 जून को हो सकती है। विश्वविद्यालय प्रशासन नई तारीख पर विचार कर रहा है। वहीं शनिवार को रद्द हुई परीक्षा की तिथि के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें