शीतलहर में असावधानी बन सकती है जानलेवा
नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के सुदूरवर्ती आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य डॉ. शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन में, वरीय शिक्षक डॉ. पुष्कर कुमार के मार्गदर्शन में, राजेश कुमार के प्रबंधन में, मीनामंच और बालसंसद के मंत्रियों और सदस्यों सहित सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वर्ष 2024 का आखिरी सुरक्षित शनिवार प्रप्रअ नितेश कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें बच्चों ने मॉकड्रील से खेल-खेल में जीवंत गतिविधियों से अभिनय करके शीतलहर के कारण होनेवाली बीमारियों जैसे हार्टअटैक, ब्रेनहेमरेज, पैरालिसिस आदि से बचाव के उपाय रोचक तरीके से सीखे। डॉ. पुष्कर ने कहा कि शीतलहर में यदि असावधानी हुई तो जानें भी जा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।