Student Protest Over Admission Issues at TMBU Exam Department प्रवेश को लेकर परीक्षा विभाग में बवाल, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudent Protest Over Admission Issues at TMBU Exam Department

प्रवेश को लेकर परीक्षा विभाग में बवाल, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

बुधवार को टीएमबीयू (TMBU) के परीक्षा विभाग में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों ने फिर हंगामा किया। अलग-अलग कामों से विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों की मुख्य शिकायत यह थी कि कई बार आवेदन देने के बावजूद उनकी समस्याओं का हल नहीं हो रहा है। 

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 9 Oct 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
प्रवेश को लेकर परीक्षा विभाग में बवाल, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में प्रवेश करने को लेकर बुधवार को फिर से विद्यार्थियों ने हंगामा कर दिया। वे लोग अपने अलग-अलग कार्यों से विवि पहुंचे थे। ज्यादातर विद्यार्थियों की शिकायत थी कि उन लोगों ने कई बार यूनिवर्सिटी में आवेदन दिया है, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो सका है। पूछने पर एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है।

इसको लेकर कुछ देर के लिए परीक्षा भवन के मुख्य द्वार पर हंगामे की स्थिति हो गई। कुछ विद्यार्थी प्रवेश देने की बात को लेकर गेट पर तैनात गार्ड से भी उलझ गए। हालांकि किसी तरह मामले को शांत कराया गया है। प्रवेश को लेकर हंगामे की जानकारी मिलते परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार मुख्य द्वार पर पहुंचे। इसके बाद गेट खुलवाकार बारी-बारी से विद्यार्थियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उन्होंने कई विद्यार्थियों का आवेदन लेकर कहा कि उनका काम हो जाएगा।

उन लोगों को दूसरे दिन यूनिवबर्सिटी बुलाया गया है और कहां गया है कि दस्तावेज तैयार कराकर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं कुछ विद्यार्थियों की परीक्षा नियंत्रक से शिकायत की, जब उन लोगों ने एक महीने पहले ही यूनिवर्सिटी में आवेदन दिया है तो उन्हें फिर से कॉलेजों के लिए बनाए गए विस्तार पटल पर जानकारी देने को कहा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।